Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2025 12:50 AM

लुधियाना में एक महिला सरपंच के खिलाफ विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि धांधरा रोड स्थित गांव सतजोत नगर की महिला सरपंच सुखविंद्र कौर के खिलाफ विजीलैंस ने केस दर्ज किया है।
लुधियाना : लुधियाना में एक महिला सरपंच के खिलाफ विजीलैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि धांधरा रोड स्थित गांव सतजोत नगर की महिला सरपंच सुखविंद्र कौर के खिलाफ विजीलैंस ने केस दर्ज किया है। दरअसल आरोपी महिला सरपंच पर पानी का कनेक्शन जारी करने के बदले 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद विजीलैंस ने उस पर शिकंजा कसा है। रियल स्टेट कारोबारी गगनदीप सिंह कैंथ की शिकायत पर सतजोत नगर में नवनिर्मित मकानों में पानी का कनेक्शन जारी करने के लिए 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में धांधरा रोड स्थित गांव सतजोत नगर की महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता कैंथ का कहना है कि उक्त महिला सरपंच ने उनको एक पानी का कनैक्शन जारी करने के बदले 4 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांग की, जिसके बाद डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय किया गया। मामले संबंधी पूरी आडियो शिकायतकर्ता के पास मौजूद है, जोकि उन्होंने सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंपी है। फिलहाल आरोपी महिला सरपंच के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।