Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2025 02:42 PM

इस दौरान उसकी बहन की आंख खुल गई।
अमृतसर: अमृतसर के मोहकमपुरे इलाके से सटे प्रीत नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी।
परिवार वालों के अनुसार, आरोपी युवक पिछले कई दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था और इस दौरान उसने काफी पैसे भी बर्बाद कर दिए थे। यहां तक कि उसने अपनी गाड़ी तक बेच दी थी। बीती देर रात वह नशे की हालत में था। उसी हालत में वह अपनी बहन के कमरे में गया और अलमारी से चीज़ें निकालने लगा। इस दौरान उसकी बहन की आंख खुल गई।
इसके बाद युवक ने बहन पर किरच से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना मिल चुकी है। फिलहाल युवक भी घायल है और अस्पताल में भर्ती है। उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।