Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 May, 2025 09:19 PM

लुधियाना में महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के हलवारा क्षेत्र में बिजली कर्मी बनकर आए 3 बदमाशों ने इस वारदात को अँजाम दिया है।
लुधियाना : लुधियाना में महिला से गैंगरेप की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के हलवारा क्षेत्र में बिजली कर्मी बनकर आए 3 बदमाशों ने इस वारदात को अँजाम दिया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति की कुछ महीने पहले ही मौत हो चुकी है और अब वह अपने बेटे के साथ घर में अकेली रहती है। बुधवार शाम को बदमाश घर में बिजली कर्मी बनकर घुसे और चाकू की नोक पर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरे घर से सोना चांदी के आभूषण व नकदी भी लूट कर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब महिला घर में अकेले अपने बेटे के साथ मौजूद थी। आरोपियों ने आते ही घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला गया तो बदमाश दीवार फांद कर घर के अंदर घुस आए और उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रख दिया। आरोपी घर से 5 तोले सोना, 1 किलो चांदी व कुछ नकदी लूट फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।