Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 May, 2025 11:29 PM

थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव चाहड में आज सुबह एक 12 वी कक्षा के छात्र द्वारा एग्जाम में कम नंबर आने के कारण खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव चाहड में आज सुबह एक 12 वी कक्षा के छात्र द्वारा एग्जाम में कम नंबर आने के कारण खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना लाडोवाल के मुंशी नारायण सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव चाहड में एक 17 साल की युवक ने संदिग्ध हालत में अपने घर में छत से पंखे के साथ फंदा लगा लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 17 साल जरनैल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव चाहड के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक जरनैल सिंह 12वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ता था और कल सरकारी स्कूल के परीक्षा के रिजल्ट आए थे जिसके कारण जरनैल सिंह के कुछ पेपरो में काम नंबर आए थे जिसके कारण उसने कम नंबर आने के कारण अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि बाकी आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। उन्होंने बताया कि जैसी सूरत होगी वैसी कार्रवाई की जाएगी।