Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Aug, 2021 02:30 PM

जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम के सवा पांच बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद थे कि इस दौरान तीन........
भुलत्थ(रजिन्दर, भूपेश): दिन-दहाड़े भुलत्थ शहर के कमराए इलाके में वेस्टर्न यूनियन की दुकान पर लूट करने आए हथियारबंद लुटेरों ने दुकान के मालिक पर गोली चला दी। लुटेरों द्वारा चलाई गई गोली दुकान के मालिक की दाहिनी टांग को छूकर निकल गई। जानकारी के अनुसार पीड़ित काउंसलर कुलदीप सिंह कमराए भुलत्थ का रहने वाला है जिसकी अड्डे पर अपनी दुकान है।
जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम के सवा पांच बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद थे कि इस दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर करीब 6 युवक आए। उन्होंने पूछा कि पैसे कैसे आते हैं तो कुलदीप ने कहा कि विदेश से नंबर लेकर उस द्वारा हम पेमेंट करते हैं। शक होने पर उसने एक युवक को पकड़ा तो दूसरे युवक ने उसे कहा कि इस पर गोली चला दो। इसी के चलते उक्त युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया। खुद को बचाने के लिए जब पिस्तौल हटाने की कोशिश की तो इसी में गोली उसकी टांग को छूकर गुजर गई। इसी दौरान शोर मचते ही सभी युवक फरार हो गए लेकिन जल्दबाज़ी में उनका एक मोटरसाइकिल मौके पर ही रह गया।
दूसरी ओर जिला कपूरथला के एस.पी. (डी) विशालजीत सिंह, एस.पी. रमनीश चौधरी, एस.एच.ओ. भुलत्थ जसबीर सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. इंस्पेक्टर बलविन्दर सिंह, एस.एच.ओ. बेगोवाल गगनदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर रमन कुमार बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बातचीत करते हुए एस.पी. (डी) विशालजीत सिंह ने गोली चलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लुटेरों का मोटरसाइकिल जो यहां रह गया था, पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है। उन सभी 6 युवकों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बना दीं गई हैं और केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here