पंजाब में युवकों पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 11:16 PM

firing in punjab three young men seriously injured

गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां से 4 किलोमीटर दूर गांव अवान में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से 3 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है।

गुरदासपुर (गुरप्रीत सिंह) :  गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां से 4 किलोमीटर दूर गांव अवान में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से 3 व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। गोलियां लगने से 22 साल का लवजोत सिंह, 21 साल का गुरप्रीत सिंह और 55 साल का कुलदीप सिंह घायल हो गए। इन्हें फतेहगढ़ चूड़ियां सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अमृतसर रेफर कर दिया।

इस संबंध में घायल गुरप्रीत सिंह, लवजोत सिंह और घायल कुलदीप सिंह के बेटे राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने घर के बाहर खड़े थे कि गांव के एक रास्ते को लेकर गांव के सरपंच मना उसके भाई पूर्व पुलिस मुलाजिम और उनके साथियों ने हथियारों से लैस होकर आए और आते ही हमारे ऊपर  गोलियां चला दीं, जिससे हमारे तीन व्यक्तियों के पेटों में गोलियां लगीं।

इस संबंध में फतेहगढ़ चूड़ियां में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ऋषभ ने बताया कि गांव अवान से 3 व्यक्ति आए हैं, जिनके पेट में गोलियां लगी हैं और उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर इलाज के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचे एस.एच.ओ. किरणदीप सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ चूड़ियां के एस.एच.ओ. किरणदीप सिंह मौके पर पहुंच गए और बातचीत करते हुए एस.एच.ओ. ने कहा कि गांव अवान में गोली लगने से 3 व्यक्ति घायल हुए हैं और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!