Edited By Vatika,Updated: 10 Apr, 2025 02:57 PM

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधर: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के सिग्नल स्टोर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में केमिकल और प्लास्टिक से बना सामान रखा गया था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और लपटें ऊंची उठने लगीं। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त गोदाम के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी जनहानि की खबर नहीं है। वहीं इस भीषण आग के बीच एक यात्रियों से भरी ट्रेन वहां से गुजर रही थे, जो बाल-बाल बच गए।

हालांकि, रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ा बहुमूल्य सामान इस आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग लगने की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील सामग्री के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर स्थिति का जायजा ले रही हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। रेलवे अफसरों के मुताबिक, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना के बाद सिग्नलिंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक इंतजामों की योजना बनाई जा रही है।
