Edited By Kalash,Updated: 24 Nov, 2024 05:16 PM
भारत-माला प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण जमीन पर कब्जा लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव दुनेवाला में पुलिस जवानों के साथ थाना संगत में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
बठिंडा (विजय): भारत-माला प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण जमीन पर कब्जा लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव दुनेवाला में पुलिस जवानों के साथ थाना संगत में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने भाकियू उगराहां प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां सहित 11 नेताओं पर मामला दर्ज किया है।
संगत थाने के एस.एच.ओ. परम पारस सिंह चाहल ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क का काम शुरू करने का विरोध करने के लिए शुक्रवार को किसान यूनियन उगराहां के जिला अध्यक्ष शिंगारा सिंह मान 300 के करीब वर्करों के साथ लाठियों के साथ लैस होकर भारत माला प्रोजेक्ट के चल रहे काम का विरोध करने लगे। शाम साढे 4 बजे किसानों ने तैश में आकर पुलिस जवानों पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस हमले की अगुवाई जोगिंदर सिंह उगराहां, झंडा सिंह जेठूके, हरजिंदर सिंह, मजीत सिंह, हरजीत सिंह, जगसीर सिंह, राम सिंह, जगसीर सिंह, राम सिंह, अजयपाल सिंह, शिंगारा सिंह मान, हरजिंदर सिंह कर रहे थे। उनकी ओर से किए हमले में 15 के करीब पुलिस जवानों को चोटें आई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here