Jalandhar: जिले में वोटरों को लेकर Final Report आई सामने

Edited By Kamini,Updated: 07 Jan, 2025 06:24 PM

final report regarding voters in jalandhar

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की तिथि के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूची सामने आई है,

जालंधर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की तिथि के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूची सामने आई है, जिसके अनुसार कुल 1647871 मतदाता जिले में है। अंतिम प्रकाशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी भी सौंपी गई।

इस अवसर पर एस.डी.एम बलबीर राज सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिले में कुल 1647871 मतदाता हैं, जिनमें 854672 पुरुष, 793148 महिला और 51 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि नई वोटर लिस्ट के मुताबिक जिले में 76 एनआरआई है। मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 27085, दिव्यांग 9709 और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 13427 मतदाता है। इसके अलावा सर्विस वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन किया गया, जिसके अनुसार जिले में 1788 सर्विस वोटर हैं।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नई मतदाता सूची के अनुसार फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 200486 मतदाता हैं जबकि नकोदर विस क्षेत्र में 193523, शाहकोट 180459, करतारपुर 185742, जालंधर वेस्ट 173271, जालंधर सेंट्रल 176423, जालंधर नॉर्थ 185397, जालंधर कैंट 186989 और आदमपुर क्षेत्र में 165581 मतदाता हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सुधाई प्रोग्राम के अनुसार मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रकाशना 29 अक्तूबर 2024 को की गई थी, जिस पर 28 नवंबर 2024 तक आम जनता/मतदाताओं से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई थी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 24 दिसम्बर 2024 तक किया गया। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव अधिकारी राकेश कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!