अमृतसर-किशनगंज के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन, जानें Timing or Route

Edited By Urmila,Updated: 10 Sep, 2025 11:00 AM

festival special train will run between amritsar kishanganj

त्यौहारों के मद्देनजर रेलवे द्वारा विभिन्न शहरों के लिए साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

जालंधर (पुनीत): त्यौहारों के मद्देनजर रेलवे द्वारा विभिन्न शहरों के लिए साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 05734/05733 अमृतसर-किशनगंज साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन (14 ट्रिप) चलाई जाएगी। 05733 अमृतसर से किशनगंज के लिए दिनांक 4 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। अमृतसर से सुबह 4.25 बजे चलने वाली उक्त ट्रेन 37 घंटे के बाद शाम 5.30 पर किशनगंज पहुंचेगी। 05734 किशनगंज से अमृतसर के लिए 2 अक्तूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

उक्त ट्रेन ब्यास, जलंधर शहर, लुधियाना, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, बारसोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04652/04651 त्रि-साप्ताहिक क्लोन स्पैशल को 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक के 6 स्टेशनों पर दो-दो मिनट का अस्थायी स्टॉप देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव जालंधर छावनी, लुधियाना आदि स्टेशनों पर मिलेगा। ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन स्पेशल का ठहराव 21 सितम्बर से और ट्रेन संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल का ठहराव 23 सितम्बर से लागू होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!