Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 02:20 PM
केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला तो ये दोनों पार्टियां अलग हो गईं।
मानसा: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर किसान नेता रुलदू सिंह मानसा ने कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा है कि डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर के बीच कोई आपसी सहमति नहीं है।
रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि एक तरफ डल्लेवाल मरणव्रत पर बैठा हैं और दूसरी तरफ सरवन सिंह पंधेर जत्था बनाकर रवाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल आमरण अनशन छोड़कर हमारे साथ मीटिंग करें, हम उनका समर्थन करेंगे। रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि पंजाब में मोर्चा लगाने से पहले उन्हें बैठक बुलानी चाहिए थी। 2020 में जब किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला तो ये दोनों पार्टियां अलग हो गईं।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अलग मोर्चा बना लिया था और पंधेर किसी बैठक में भी शामिल नहीं हुए। रुलदू सिंह मनसा ने कहा कि हमें जगजीत सिंह डल्लेवाल की जरूरत है और हम चाहते हैं कि डल्लेवाल अपना आमरण अनशन खत्म करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संगठन के नेताओं को चर्चा के बाद आमरण अनशन पर बैठना चाहिए और अगर ऐसा हुआ तो वे भी आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन ठीक नहीं है और अब यह आंदोलन फंस चुका है।