पिछले साल की तुलना में कम पक्षी पहुंचे पंजाब के वैटलैंड, इतनी दर्ज की गई गिरावट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Feb, 2023 10:29 AM

fall in migratory birds in punjab wetland

जानकारी के अनुसार पंजाब में 7 प्रोटैक्टिड वेटलैंड हैं। इनमें से 6 को रामसर साइट्स या फिर........

चंडीगढ़: राज्य के वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग द्वारा पक्षियों की गणना के अनुसार इस वर्ष पंजाब में 5 वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार पंजाब में 7 प्रोटैक्टिड वेटलैंड हैं। इनमें से 6 को रामसर साइट्स या फिर अंतरराष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड घोषित किया गया है। इन 6 वेटलैंडों में हरिके वाइल्डलाइफ सैंचुरी, नंगल वाइल्डलाइफ सैंचुरी, रोपड़ कंजर्वेशन रिजर्व, कांजली वेटलेंड, ब्यस रिवर कंजर्वेशन रिजर्व और किशोपुर-मियानी कम्यूनिटी रिजर्व शामिल हैं। पंजाब के 7वें वैटलैंड रंजीत सागर कंजर्वेशन रिजर्व को नैशनल वैटलैंड के रूप में मान्यता प्राप्त है। गणना के अनुसार रामसर साइट्स में प्रवासी पक्षियों की आमद की गिनती 2021-22 में 95,928 थी जबकि 2022-2023 में यह गिनती 85,882 तक दर्ज की गई। 

सैंडपिपर्स, प्लोवर्स, गल, टर्न्स यूरेशियन कूट, गडवाल, कॉमन पोचर्ड, यूरेशियन विजेन, रूडी शेल्डक, कॉमन टील, स्पूनबिल्स और पेंटेड स्टॉर्क पंखों वाले प्रवासी पक्षियों की कुछ प्रजातियां हैं। कांजली वैटलैंड में सबसे अधिक 49.49% की गिरावट दर्ज की गई। इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 1190 की जगह केवल 601 पक्षी पहुंचे। वहीं इस साल रोपड़ कंजर्वेशन रिजर्व 48% की गिरावट के साथ 1764 पक्षियों की आमद के चलते दूसरे नंबर पर रहा। हरीके वैटलैंड में इस साल केवल 84 प्रजातियों के केवल 65,624 पक्षी आए। पिछले साल यह गिनती 74,869 थी। 

अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो वैटलैंड के नजदीक मौसम के पैटर्न में बदलाव के चलते पक्षी कम पहुंचे हैं। इसके अलावा उन्होंने निर्माण गतिविधियों, अतिक्रमणों और लैंडस्केप में बदलाव को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वे सभी जलपक्षियों की निगरानी रख रहे हैं। साथ ही इस गिरावट को और कम होने से बचाने के प्रयास भी जारी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!