Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2025 04:20 PM

फिरोजपुर शहर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते एक सुरजीत सिंह पुत्र जोध सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी ही करीब 17 वर्ष की नाबालिग बेटी प्रीत के कैरेक्टर पर शक करते हुए करीब 68 दिन पहले उसके हाथ बांध कर उसको नहर में फेंक दिया था
फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर शहर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते एक सुरजीत सिंह पुत्र जोध सिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी ही करीब 17 वर्ष की नाबालिग बेटी प्रीत के कैरेक्टर पर शक करते हुए करीब 68 दिन पहले उसके हाथ बांध कर उसको नहर में फेंक दिया था और बाप ने बाकायदा इस घटना की वीडियो भी बनाई थी जो बाद में उसके द्वारा वायरल की गई ।
इस घटना को लेकर लड़की के रिश्तेदार साहिल चौहान द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने आरोपी पिता सुरजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया था और इस समय वह फिरोजपुर की जेल में बंद है।
इस केस में उस समय एक दिलचस्प मोड़ आया जब लड़की ने सोशल मीडिया पर आकर बयान दिया कि वह जिंदा है और उसके पिता द्वारा जब उसे नहर में फेंका गया था तब अचानक उसके बंधे हुआ हाथ खुल गए थे और अचानक पानी के साथ बहते बहते उसका हाथ नहर में किसी चीज के साथ लग गया और इस चीज के सहारे कोशिशें करके वह नहर में से जिंदा निकल आई और कुछ आते जाते राहगीरों से मदद लेकर वह कहीं किसी के घर चली गई और उसने उन लोगों के पास रह कर अपने यह दिन काटे और अब जब उसे पता चला कि उसका पिता उसी की हत्या के केस में जेल में है तो वह उसे बचाने के लिए सोशल मीडिया पर आई है ।
इस लड़की ने बताया कि वह नहीं चाहती कि पिता की जेल में होने के कारण उसकी दूसरी बहनों का जीवन भी खराब हो। इस लड़की की सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें उसने अपनी मां पर भी बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं । लड़की की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई ।
आज यह लड़की एस.एस.पी. फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू के दफ्तर में जाकर उनके सामने पेश हुई और उसने सारी घटना एस.एस.पी. फिरोजपुर को जानकारी दी और यह भी बताया कि वह कैसे मौत के मुंह से बच कर बाहर निकली और किस वाकिफकार परिवार के पास रही। एस.एस.पी. फिरोजपुर के दिशा निर्देशों अनुसार इस लड़की का थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा आज सिवल अस्पताल फिरोजपुर में ले जाकर मेडिकल करवाया गया है और माननीय अदालत में पेश करके उसके बयान कलमबद करवाए गए हैं।
दूसरी और संपर्क करने पर एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहां के सबसे पहले खुशी की यह बात है की लड़की जिंदा है । उन्होंने बताया कि यह लड़की नाबालिग है और उसने अदालत में जो भी बयान दिए हैं उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इतने दिनों तक यह लड़की कहां रही इसका वह खुलासा नहीं करना चाहती क्योंकि उसे डर है के जिनके पास वह रही थी उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। लड़की ने एस.एस.पी. फिरोजपुर को बताया कि सिर पर चोट लगने के कारण उसे उसे बहुत सी बातें याद नहीं और बात करते-करते अक्सर ही वह कई बातें भूल जाती है । उन्होंने कहा कि यह लड़की डरी हुई है । एस.एस.पी. फिरोजपुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और पुलिस द्वारा लड़की की हर तरह से रक्षा की जा रही है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here