सरकारी गेहूं को महंगे भाव बेचने वाला गिरोह बेनकाब, 3 काबू

Edited By Vaneet,Updated: 30 Jul, 2020 03:20 PM

exposing gang selling government wheat expensive 3 under control

जिला पुलिस ने खरीद एजैंसियों की मिलीभगत के साथ सरकारी गेहूं को चोरी कर महंगे भाव बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 व्यक्ति...

मानसा(संदीप मित्तल): जिला पुलिस ने खरीद एजैंसियों की मिलीभगत के साथ सरकारी गेहूं को चोरी कर महंगे भाव बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 व्यक्तियों को काबू करने का दावा किया है। 

जिला पुलिस मुखी एस.एस.पी. डा. नरेंद्र भार्गव ने बताया कि चैकिंग के दौरान गांव रमदित्तेवाला में पुलिस को जानकारी मिली कि फूड सप्लाई विभाग की खरीद एजैंसियों (पनसप और पनग्रेन) द्वारा खरीदी गेहूं जय दुर्गा राइस मिल गांव गेहले में रखी हुई है। कुछ लोग सरकारी गेहूं का गबन कर रहे हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि जांच उपरांत इंस्पैक्टर कुलविंद्र सिंह, इंस्पैक्टर मेजर सिंह फूड सप्लाई विभाग, रेशम सिंह चौकीदार पुत्र हंसा सिंह निवासी ऊभा, कुलविंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र सुरजीत सिंह, ङ्क्षबदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी महल कलां के विरुद्ध थाना सदर मानसा की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

उन्होंने बताया कि डी.एस.पी. हरजिंद्र सिंह गिल के नेतृत्व में सदर पुलिस मानसा ने रेड करते हुए रेशम सिंह चौकीदार पुत्र हंसा सिंह निवासी ऊभा, ङ्क्षबदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र पप्पू सिंह दोनों निवासी महल कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली समेत 184 बोरियां (92 किं्वटल) गेहूं बरामद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अन्य 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!