Edited By Urmila,Updated: 03 Mar, 2023 04:04 PM

जीरकपुर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
जीरकपुर (मेशी) : जीरकपुर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी व अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके अनुसार चोरी की वारदा मे चोरों द्वारा महंगी कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामान के साथ लाखों रुपए की नकदी चोरी करने की खबर सामने आई है। इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार नरिंदर शर्मा ने बताया कि उसकी पटियाला रोड पर कोल्ड ड्रिंक की थोक की दुकान है। दुकान के बगल में पंजाब एंड सिंध बैंक है, जिसके चपड़ासी ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे फोन कर कहा कि उनकी दुकान खुली है, लेकिन परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दे रहा है।
फोन सुनने के बाद जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था और ताले भी गायब थे और कॉफी कोल्ड ड्रिंक के डिब्बे व अन्य सामान गायब था। इससे स्पष्ट है कि चोरों ने अलग-अलग प्रकार के महंगे कोल्ड ड्रिंक्स, रेड बुल की 65-70 बोतल करीब 1 लाख 60 हजार, हेलेंग 50 हजार, मॉन्स्टर एनर्जी 8 हजार के अलावा एक लैपटाप 40 हजार व 5-7 हजार नकद आदि सामान चोरी किया है।
दुकानदार ने आगे कहा कि उसे करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है, जिसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दी गई। जब जीरकपुर के एस.एच.ओ. सिमरजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सी.सी.टीवी. कैमरे खंगालने के बाद जांच-पड़ताल करके चोरों का पता चल जाएगा और जल्द ही बनती कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here