भारत के कड़े रुख के बाद अटारी वाघा बॉर्डर पर यात्रियों का पलायन शुरू, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 06:00 PM

exodus of passengers begins at attari wagah border

पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से निर्दोष सैलानियों की हत्या किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार की तरफ से आदेश अनुसार अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने पैसेंजर टर्मिनल को बंद कर दिया है।

अमृतसर (नीरज): पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से निर्दोष सैलानियों की हत्या किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार की तरफ से आदेश अनुसार अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने पैसेंजर टर्मिनल को बंद कर दिया है। वहीं दोनों तरफ के यात्रियों का पलायन शुरू हो गया है, जो पाकिस्तानी यात्री भारत में आए हुए थे, उन्होंने वापस जाना शुरू कर दिया है और जो भारतीय यात्री पाकिस्तान गए हुए थे, वे भी लगातार वापस आ रहे हैं। 

दूसरी तरफ जॉइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली परेड का शाम 4:00 बजे तक संशय जारी रहा लेकिन बाद में बीएसएफ की तरफ से यात्रियों को परेड स्थल की तरफ जाने की आज्ञा दे दी गई। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जब पुलवामा हमला हुआ था तो उस समय न सिर्फ अटारी बॉर्डर की परेड को बंद कर दिया गया था बल्कि अमृतसर में बॉर्डर के नजदीक का 10 किलोमीटर का इलाका भी सेवा की तरफ से खाली कर लिया गया था हालांकि मौजूदा समय में अभी इस प्रकार के कोई आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी नहीं हुए हैं।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

205/5

20.0

Rajasthan Royals

52/0

4.1

Rajasthan Royals need 154 runs to win from 15.5 overs

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!