ऑप्रेशन दौरान ई.एस.आई. के डाक्टरों ने महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा

Edited By Vaneet,Updated: 04 Sep, 2019 09:46 AM

esi during operation doctors left a cloth in the woman stomach

लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और हलका आत्म नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने शहर....

लुधियाना(कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और हलका आत्म नगर के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने शहर के ई.एस.आई. अस्पताल में स्टिंग ऑपरेशन द्वारा लाइव होकर डाक्टरों की तरफ से महिला के पेट में छोड़े गए कपड़े को जग जाहिर किया। 

बैंस ने बताया कि ई.एस.आई. अस्पताल के डाक्टर ने एक महीने पहले महिला की डिलीवरी की थी। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया जबकि बच्चा तंदुरुस्त है। डाक्टरों की तरफ से आप्रेशन दौरान महिला के पेट में एक कपड़ा छोड़ दिया गया, जिस कारण सवा महीने का समय बीतने के बाद भी महिला का दर्द खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सवा मीटर के करीब महिला के अंदर कपड़ा छोड़ कर उस के टांके लगाए गए हैं। जब महिला ने प्राइवेट अस्पताल में चैकअप करवाया तो डाक्टरों की लापरवाही सामने आई, जिसकी वीडियो भी बनाई गई है।

विधायक बैंस ने कहा कि लुधियाना एक हैल्थ हब के नाम से जाना जाता है पर यहां के डाक्टर मरीजों के साथ लूट कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए उन्होंने जागरूकता अभियान चलाया है। डाक्टरों की तरफ से की गई लापरवाही की रिपोर्ट वह मुख्यमंत्री, सेहत मंत्री, चीफ सैके्रटरी तक पहुंचाएंगे ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!