8 केंद्रीय मंत्री कृषि कानूनों पर पंजाब के किसानों व आढ़तियों से  Video conferencing से करेंगे बात

Edited By Vatika,Updated: 13 Oct, 2020 10:30 AM

eight union ministers will talk to farmers of punjab via video conferencing

कृषि कानूनों के विरोध में जहां प्रदेश भर में किसानों द्वारा आंदोलन जारी है, वहीं केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

चंडीगढ़ (शर्मा): कृषि कानूनों के विरोध में जहां प्रदेश भर में किसानों द्वारा आंदोलन जारी है, वहीं केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत प्रदेश के किसानों और आढ़तियों से चर्चा और उनके सवालों के जवाब देने के लिए 13 से 20 अक्तूबर तक 8 केंद्रीय मंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में अलग-अलग जिलों में वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। 

पार्टी प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि 13 अक्तूबर को नागरिक उड्डयन व आवास तथा शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी अमृतसर व तरनतारन के किसानों के साथ वार्ता करेंगे। इसके अलावा 14 अक्तूबर को कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी संगरूर व बरनाला और 15 को कपड़ा, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बठिंडा व फरीदकोट के किसानों के साथ वार्ता करेंगे। 16 को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर लुधियाना व मोगा के कृषि वैज्ञानिकों, 17 को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बलिया पटियाला व फतेहगढ़ साहिब, 18 को वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश गुरदासपुर व पठानकोट और 19 को जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत अबोहर व फिरोजपुर के किसानों के साथ वार्ता करेंगे। 20 अक्तूबर को पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के राज्यमंत्री जितेंदर सिंह सुबह मोहाली व रूपनगर के किसानों के साथ संवाद करेंगे। शर्मा ने कहा कि सभी वीडियो कान्फ्रैंसिंग में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा संशोधित कृषि संबंधी कानूनों पर प्रैस वार्ता में जानकारी दी जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!