नशे में धुत होकर घर पहुंचा ससुर, फिर फाड़ डाले बहू के कपड़े, शोर मचाने पर भागा
Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Nov, 2019 12:14 PM

नशे की हालत में घर आए ससुर ने बहु के कपड़े फाड़ने व विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटने के आरोप में थाना ब्यास की....
अमृतसर(संजीव): नशे की हालत में घर आए ससुर ने अपनी बहु के कपड़े फाड़ डाले। जब बहू ने विरोध किया तो ससुर ने उसकी जमकर पीटाा। पूरे मामले में थाना ब्यास की पुलिस ने कुंदन सिंह निवासी रईया के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
Demo Pic
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत दिवस वह अपनी बहन के साथ घर में मौजूद थी और काम में लगी हुई थी। रात्रि 8 बजे के करीब शराब के नशे में चूर उसका ससुर कुंदन सिंह आया और उसके कपड़े फाड़ डाले। जब उसकी बहन बीच-बचाव के लिए आगे आई तो आरोपी ने उसे भी बुरी तरह पीटा। उनके शोर डालने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।