Edited By Vatika,Updated: 18 Nov, 2022 08:41 AM

जब एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में फिर से हमला किया।
तरनतारन(रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में रोजाना ड्रोन भेजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक और ताजा उदाहरण कल देर रात देखने को मिला, जब एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में फिर से हमला किया।
सूत्रों अनुसार जिले के अंतर्गत आती भारत-पाकिस्तान सीमा के बी. ओ.पी हरभजन के जरिए बीती रात 12 . 46 मिनट पर एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। ड्रोन की आवाज सुनते ही सीमा पर तैनात बी. एस.एफ. 101 बटालियन हरकत में आ गई। सरहद को पार करने वाले ड्रोन पर बी.एस.एफ. द्वारा करीब 3 दर्जन राउंड फायरिंग करते हुए 4 इलू बम भी दागे गए। कुछ देर बाद ड्रोन पिलर नंबर 154/13 के जरिए वापिस पाकिस्तान लौट गया। शुक्रवार सुबह थाना खेमकरण और बी. एस.एफ द्वारे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।