ड्राइवर ने मालिक की बेटी के साथ बनाए शारीरिक संबंध, तीन महीने पहले रखा था काम पर

Edited By Vaneet,Updated: 08 Jan, 2020 05:01 PM

driver had a physical relationship with the owner daughter

नाबालिग लड़की को धमकाने और जबरदस्ती शारीरिक सबन्ध बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ....

गुरदासपुर(हरमन): थाना घूमन कलां की पुलिस ने एक ड्राइवर के खिलाफ नाबालिग लड़की को धमकाने और जबरदस्ती शारीरिक सबन्ध बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

इस सबन्धी पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने बताया कि वह पुलिस में नौकरी करता है और लुधियाना तैनात है। लड़की के पिता ने बताया कि उसने सन्नी कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी रामा मंडी जालंधर को कार का चालक रखा हुआ था जो पिछले तीन महीने से उसके घर रहता था। उक्त चालक ने उसकी लड़की जोकि 17 वर्षीय लड़की को डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक सबन्ध बना लिए और धमकी देता रहा कि वह किसी को इस बारे न बताए। इस शिकायत की इन्नकुआरी करायम अगेंस्ट वुमैन डी. एस. पी पलविन्दरजीत कौर ने की जिन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सन्नि कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी रामा मंडी जालंधर खिलाफ मामला दर्ज किया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!