Edited By Vatika,Updated: 27 Dec, 2024 12:04 PM
अब संभावना है कि मुख्यमंत्री मान भी दिलजीत के शो में पहुंचेंगे।
लुधियाना: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके पंजाबी आर्टिस्ट दिलजीत 31 दिसम्बर को अपनी कर्मभूमि लुधियाना में लाइव कंसर्ट करने जा रहे हैं, जो पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल ग्राऊंड में शाम 7 से शुरू होगा। कंसर्ट की तैयारी के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। दिलजीत के फैंस को कंसर्ट का मजा लेने के लिए अपनी गाड़ियां पार्किंग लाट में लगाकर 1 से 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ेगा। वहीं दिलजीत पूरे शो का प्रशासन को 20 लाख 65 हजार रुपए भरेंगे। सैट-अप और जमीन पर टैंट आदि लगाने की व्यवस्था का कुल 3 दिन का 4.50 लाख रुपए भरा जा रहा है।
कंसर्ट में 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी के आसपास की सभी सरकारी और प्राइवेट पार्किंग लॉट्स के अलावा स्कूलों, कॉलेज तथा धार्मिक संस्थाओं के पार्किंग स्थान की भी सूची बनाई जा रही है। उक्त पार्किंग लॉट्स कंसर्ट के एक से 3 किलोमीटर की रेंज में है जहां से दलजीत के फैंस को अपनी गाड़ियां पार्किंग में लगाकर पैदल या अन्य सार्वजनिक वाहनों के माध्यम से जाना पड़ेगा। सभी कैटेगरी के टिकट के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए है, जिसके चलते पार्किंग भी इन गेट्स के नजदीक दी जाएगी।
जिन पार्किंग लॉट्स का चयन किया जा रहा है उसमें डी.सी. ऑफिस, ज्यूडीशियल काम्प्लैक्स, जवाहर नगर का सरकारी स्कूल, गुरु नानक देव भवन, खालसा कॉलेज, लड़कियों का सरकारी कॉलेज, लड़कों का सरकारी कॉलेज के अलावा कई अन्य प्राइवेट स्कूल तथा कॉलेज की पार्किंग शामिल है। कंसर्ट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलती रहे, इसके लिए भी अलग से प्लान बनाया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा इस दौरान डायवर्शन रूट भी लागू किया जाएगा जहां पर ट्रैफिक तथा थाना पुलिस के कर्मियों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री मान के भी पहुंचने की संभावना
वहीं, कंसर्ट का आनंद लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि चंडीगढ़ कंसर्ट से पहले दिलजीत मुख्यमंत्री की रिहायश पर जाकर उन्हें व उनके परिवार को विशेष तौर पर मिले थे। अब संभावना है कि मुख्यमंत्री मान भी दिलजीत के शो में पहुंचेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।