Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 May, 2025 11:42 PM

पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वह अपने किसी लाइव शो को लेकर नहीं, बल्कि अपने नए रॉयल लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल दिलजीत मेट गाला 2025 के सैट पर एक अलग ही अंदाज में नजर आए।
पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वह अपने किसी लाइव शो को लेकर नहीं, बल्कि अपने नए रॉयल लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल दिलजीत मेट गाला 2025 के सैट पर एक अलग ही अंदाज में नजर आए। दिलजीत दोसांझ को मेट गाला के सैट पर महाराजा की लुक में देख लोग हैरान हो गए और काफी पसंद भी किया गया। इस दौरान खास बात यह थी कि दिलजीत ने जो शाही नेकलेस पहन रखा था, उस पर से लोगों की नजरें हट ही नहीं रही थीं।
बता दें कि एक तरफ जहां इस थीम में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भाग लिया, वहीं दिलजीत दोसांझ भी उनमें एक प्रमुख थे। हाथों में तलवार पकड़ कर दिलजीत पूरे ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में मेट गाला के ब्लू कार्पेट पहुंचे, तो उनका लुक सभी देखते रह गए। मगर लोगों की नजरें उनकी पगड़ी पर लगे ब्रोच और नेकलेस पर ज्यादा थी। दिलजीत ने भी ज्वेलरी इस इवेंट में कैरी की थी, वो सब गोलेचा ब्रांड ने डिजाइन किया है। इस दौरान दिलजीत दोसांझ को लेकर खास बात यह देखने को मिली है कि अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दिलजीत ने शेरवानी के साथ जो हार पहना है, वह काफी बेशकीमती बताया जा रहा है। दिलजीत ने मेट गाला के ब्लू कार्पेट के लिए महाराजा लुक को कैरी किया। अपने लुक को और भी ज्यादा रॉयल बनाने के लिए दिलजीत ने सिर पर पगड़ी और एक लंबा केप भी पहना था, जिसमें पंजाबी वर्णमाला में गुरुमुखी स्क्रिप्ट भी लिखी थी।

