Edited By Urmila,Updated: 05 Oct, 2024 03:32 PM
पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार अवैध माइनिंग के खिलाफ शिकंजा कसते हुए माइनिंग विभाग फिरोजपुर के स्टाफ ने रेता से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली है।
फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार अवैध माइनिंग के खिलाफ शिकंजा कसते हुए माइनिंग विभाग फिरोजपुर के स्टाफ ने रेता से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली है, जिसे लेकर थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस द्वारा माइनिंग विभाग की कार्यकारी इंजीनियर रमनीक कौर उप्पल द्वारा दी गई लिखती शिकायत के आधार पर गुरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए यह एएसआई रजवंत कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता अधिकारी ने पुलिस को दी लिखती में बताया है कि जब स्टाफ को साथ लेकर वह गांव दुलची के से गांव किलचे की ओर जा रहे थे तो रास्ते में उनको एक अवैध माइनिंग वाली रेता से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली मिली, जिस संबंधी ट्रैक्टर ट्राली चालक गुरप्रीत सिंह से जब माइनिंग अफसर द्वारा पूछताछ की गई तो गुरप्रीत सिंह ने माईनिंग अधिकारियों के साथ बहस बाजी की और ट्रैक्टर ट्राली वहीं पर छोड़कर फरार हो गया । उन्होंने बताया कि इस घटना संबंधी मीनिंग स्टाफ द्वारा एक वीडियो भी बनाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here