Edited By VANSH Sharma,Updated: 27 Mar, 2025 12:56 AM

बस अड्डा बठिंडा में बेकाबू हुई बस के कारण हुए हादसे में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
बठिंडा (विजय वर्मा): बस अड्डा बठिंडा में बेकाबू हुई बस के कारण हुए हादसे में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बठिंडा बस अड्डे के डबवाली काउंटर से एक बस अचानक चल पड़ी और वहां खड़े राजेश कुमार, पुत्र बुधराम को जोर से टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे उक्त युवक की मौत हो गई। मृतक महाराजा यूनिवर्सिटी में कर्मचारी था और अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए बस अड्डे आया था, वह फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक बस आई और उस पर चढ़ गई।
बस के चालक कांता का कहना है कि बस की ब्रेक्स फेल हो गई थीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उधर, पुलिस चौकी बस अड्डा ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जिसका पोस्टमॉर्टम गुरुवार को होगा।