Edited By Kamini,Updated: 08 Apr, 2025 01:30 PM

पिता ने दुखी होकर बताया कि उनका बेटा 7 दिंसबर को सिंगापुर गया था जहां से वह शिप में सवार होकर लंदन के लिए रवाना हुआ।
पंजाब डेस्क : मर्चेंट नेवी के जहाज पर ट्रेनिंग के लिए लंदन गए गांव बलौंगी के एक युवक की मौत का समाचार है। मृतक की पहचान बलराज सिंह (उम्र 20) पुत्र विक्रम सिंह के रूप में हुई है। गौरतलब है कि, मृतक के शव को परिवार वाले मोहाली लेकर पहुंच और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृतक के पिता विक्रम सिंह का कहना है कि मर्चेंट नेवी के अधिकारियों के अनुसार बलराज सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है, जबकि उन्हें अपने बेटे की मौत पर संदेह है, क्योंकि जिस दिन उसके आत्महत्या करने की बात कही जा रही है, उस दिन हमारी उससे बात हुई थी और वह पूरी तरह ठीक था। पिता ने दुखी होकर बताया कि उनका बेटा 7 दिंसबर को सिंगापुर गया था जहां से वह शिप में सवार होकर लंदन के लिए रवाना हुआ।
इसी बीच 16 मार्च की सुबह तो उनकी अपने बेटे के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। लेकिन रात करीब 9 बजे उन्हें नेवी के एक अधिकारी का फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। अधिकारी ने कहा कि वह अपने बेटे का शव लेने के लिए आ सकते हैं। इसके बाद वह अपने भतीजे के साथ लंदन के आयरलैंडए पहुंचे तो वहां उनके बेटे के शव को फ्रीजर में रखा हुआ था। पिता ने बताया कि वहां पर अधिकतर विदेश मूल व बंगाल और केरल के लोग काम करते थे और उनके बेटे का मजाक उड़ाते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here