इकलौते पुत्र की मौत, रिश्तेदारों ने भगवंत मान व नरिन्दर भराज से की यह मांग

Edited By Urmila,Updated: 12 Mar, 2022 03:45 PM

death of only son relatives made this demand

शहर के दशमेश नगर में रहने वाले एक नौजवान की सफेद की ओवरडोज कारण मौत होने की खबर है। 19 वर्षीय मृतक नौजवान अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। जानकारी देते मृतक नौजवान...

भवानीगढ़ (विकास): शहर के दशमेश नगर में रहने वाले एक नौजवान की चिट्टे की ओवरडोज कारण मौत होने की खबर है। 19 वर्षीय मृतक नौजवान अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। जानकारी देते मृतक नौजवान दविन्दर सिंह के ताया गुरदर्शन सिंह और अन्य रिश्तेदारों जगपाल सिंह पाली आदि ने बताया कि कुछ समय पहले दविन्दर सिंह के पिता प्रदीप सिंह की मौत हो जाने कारण उसके सिर से पिता का साया उठ गया था जिस उपरांत बेरोजगारी की दल-दल फंस कर दविन्दर सिंह बुरी संगत का शिकार हो गया और चिट्टे के नशे का आदी हो गया। गुरदर्शन सिंह ने बताया कि बीते दिनों भी दविन्दर सिंह कथित तौर पर नशो की पूर्ति के लिए अपने 2 साथी नौजवानों के साथ मोटरसाइकिल पर समाना नजदीक एक गांव में गया था जहां नशे की हालत में वापस आते हुए वह रास्ते में ही गिर पड़े और नशो की डोज अधिक होने के कारण दविन्दर सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः पंजाब विधान सभा चुनावः लुधियाना में इतने नंबर पर रही कांग्रेस

मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि दविन्दर सिंह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद घर में उसका बुजुर्ग परदादा और मां अकेले रह गए हैं जो पहले ही आर्थिक तंगी में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। मृतक के रिश्तेदारों ने नए बनने जा रहे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और 'आप' नेता हलके की नव-नियुक्त विधायिका नरिन्दर कौर भराज से राज्यों में नौजवानों के लिए मारू साबित हो रहे चिट्टे जैसे घातक नशों को खत्म करके इनके कारोबारियों खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करने के साथ-साथ दविन्दर सिंह के गरीब परिवार की आर्थिक तौर पर मदद करने की भी अपील की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

340/6

48.0

Australia are 340 for 6 with 2.0 overs left

RR 7.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!