गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल A कैटागिरी के Gangster की मौत

Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2023 12:20 PM

death of a category gangster involved in the murder of gangster sukha kahlwan

- जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हो गया था ब्रेन हैमरेज

लुधियाना (राज): पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के हत्याकांड में शामिल पंजाब के ए कैटागिरी के गैंगस्टर तीर्थ ढिल्लवां की बुधवार देर रात को लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ब्रेन हैमरेज की शिकायत के बाद तीर्थ ढिल्लवां को फरीदकोट से लुधियाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसका इलाज चल रहा था। मगर डाक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। तीर्थ ढिल्लवां , गैंगस्टर सुक्खा काहलवा और गैंगस्टर जसविंदर सिंह रॉकी हत्याकांड में शामिल रहा था।
PunjabKesari
दरअसल, गैंगस्टर विक्की गौंडर और जयपाल भुल्लर के नजदीकी साथियों में शामिल तीर्थ ढिल्लवां को पंजाब पुलिस ने 3 मार्च 2018 को गिरफ्तार किया था। उससे एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए थे, जोकि पिछले 6 सालों से वारदातें कर रहा था। वह पंजाब के ए केटेगरी का गैंगस्टर था। कबड्डी का बेहतरीन खिलाड़ी रहा तीर्थ सिंह ढिल्लवां 2010 में क्राइम की दुनिया में आया था। उसने सबसे पहली हत्या अपने ही जीजा की की थी। क्योकि, उसका जीजा उसकी बहन को तंग करता था। इसलिए उसने अपने जीजा को ही मौत को घाट उतार दिया। इस मामले में तीर्थ गिरफ्तार हो गया था लेकिन एक अन्य गैंगस्टर के साथ मिल तीर्थ जेल से फरार हो गया था। फिर उसे पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर दिया था।

उसके बाद गैंगस्टर तीर्थ अपराध की दुनिया में इतना आगे निकल गया कि गैंगस्टर जैपाल भुल्लर का सबसे करीबी बन गया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी तीर्थ की पहले पुलिस रिकार्ड में कोई फोटो ही नहीं थी। इसलिए वह काफी समय तक पुलिस से बचता रहा। इसके अलावा लक्खा सिधाना पर भी तीर्थ ने हमला किया था। विक्की गौंडर व प्रेमा लहोरिया के साथ वह भी गैंगस्टर सुक्खा काहलवा हत्याकांड में शामिल था। बताया जा रहा है कि वह जमानत पर जेल से कुछ महीने पहले ही बाहर आया था। बाहर आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसे ब्रेन हैमरेज हो गया था। उसे फरीदकोट से लुधियाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!