नेशनल टूर्नामेंट खेलने जा रहे मशहूर क्रिकेटर की मौ*त, तड़प-तड़प कर निकली जान

Edited By Kamini,Updated: 05 Jun, 2025 12:23 PM

cricketer died in train

पंजाब के क्रिकेटर की ट्रेन में दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है।

पंजाब डेस्क : पंजाब के क्रिकेटर की ट्रेन में दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम सिंह (उम्र 38) निवासी गांव पिहड़ी अहमदगढ़ मंडी पंजाब के रूप में हुई जिसकी यूपी के मथुरा में मौत हो गई। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह ग्वालियर में 5 जून को होने वाले नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे थे। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, क्रिकेटर विक्रम सिंह गत दिन बुधवार को सुबह निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। इसी दौरान उसके अन्य 4 खिलाड़ी साथी पवन, राजा, निर्मल और प्रवीन भी मौजूद थे। ट्रेन में अचानक विक्रम सिंह तबीयत बिगड़ गई और वह 3 घंटे तक इलाज के लिए तड़पते रहे। टीम के सदस्य पवन ने बताया कि सभी खिलाड़ी सुबह 4:30 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सवार हुए थे। ट्रेन ने जैसे ही निजामुद्दीन से अगला स्टेशन पार किया, विक्रम सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसे तेज पसीना, घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी। साथियों ने तुरंत 4:58 बजे रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करके मदद मांगी। रेलवे की ओर से 5 बजे जवाब आया कि मथुरा जंक्शन पर विक्रम को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन ट्रेन अझाई स्टेशन पर सिग्नल न मिलने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। मथुरा जंक्शन पर ट्रेन सुबह 8:10 पर पहुंची तो रेलवे के डाक्टरों ने विक्रम सिंह को मृत घोषित कर दिया। साथियों का कहना है कि, इस देरी के कारण विक्रम की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और समय पर इलाज न मिलने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari
 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाकर परिवार वालों को सूचना दे दी है। पंजाब टीम के अन्य खिलाड़ी बेहद आहत हैं और उन्होंने रेलवे प्रशासन की लापरवाही को विक्रम की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं और आपातकालीन मेडिकल सहायता की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विक्रम सिंह व्हीलचेयर क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी थे और अपने गांव का नाम रोशन कर रहे थे। उनकी असमय मृत्यु से खेल जगत और विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!