Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2024 07:53 PM
RPF की टीम ने अवैध रूप से टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से आगामी यात्रा के लिए बनाई गई 7 टिकटें बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान...
लुधियाना (गौतम) : RPF की टीम ने अवैध रूप से टिकट बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से आगामी यात्रा के लिए बनाई गई 7 अवैध टिकटें बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान ईडब्लयूएस कालोनी के रहने वाले ललित शर्मा के रूप में की है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग के टैक्नीकल विभाग से मिली सूचना के आधार पर ही स्थानीय आरपीएफ की टीम ने रेड कर आरोपी को काबू किया है। विभाग को जांच के दौरान पता चला था कि आरोपी अपनी पर्सनल 6 आईडी बनाई हुई थी, जिसके जरिए ही आरोपी रेलवे की टिकट बुक करता था और कई यात्रियों को तत्काल टिकटें भी बना कर देता था। विभाग को जांच के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति काफी समय से अवैध रूप से टिकटें बना रहा है, जिस पर पुलिस ने लैपटाप, प्रिंटर व अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार काबू किए गए ललित की आईडी से बुक करवाई गई टिकटों के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी ने कितनी टिकटें बुक करवाई और विभाग को कितना नुकसान हुआ है । शुरूआती जांच में पता चला है कि यात्रियों से अधिक वसूली कर ही टिकटें बेची जा रही थी ।