Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 09:04 PM

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा, जो कि इस समय पटियाला जेल में बंद हैं, उनकी नियमित जमानत, उनके रिश्तेदार राज कुमार मदान की अग्रिम...
जालंधर (जतिंदर भारद्वाज): अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंदर सिंह की अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा, जो कि इस समय पटियाला जेल में बंद हैं, उनकी नियमित जमानत, उनके रिश्तेदार राज कुमार मदान की अग्रिम जमानत और नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर की नियमित जमानत की अर्ज़ियों पर आज वकीलों की बहस पूरी हो चुकी है। अब इन सभी जमानत याचिकाओं पर फैसला 11 जुलाई को सुनाया जा सकता है।
क्या है मामला?
विजिलेंस ब्यूरो ने विधायक रमन अरोड़ा को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते हाल ही में गिरफ्तार किया था। उन पर नगर निगम के अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्थिक लेन-देन में अनियमितता बरतने, सरकारी पद का दुरुपयोग करने तथा रिश्वत लेने जैसे आरोप हैं। इस मामले में अरोड़ा को पहले पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।