Delhi से Punjab आने वाली Vande Bharat Train को लेकर हुआ बड़ा फैसला

Edited By Vatika,Updated: 08 Jul, 2025 10:41 AM

vande bharat train coming from delhi to punjab

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रैस (गाड़ी संख्या 22488/22487) की ...

जालंधर (पुनीत): वंदे भारत एक्सप्रैस की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए रेलवे ने इसके कोच बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि यात्रियों को वेटिंग की दिक्कत से राहत दी जा सके और अधिक से अधिक यात्री इस महत्वपूर्ण ट्रेन का सफर कर सकें।अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रैस (गाड़ी संख्या 22488/22487) की कोच संरचना में पक्के तौर पर वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। पहले जहां यह ट्रेन केवल 8 कोचों के साथ चल रही थी, वहीं अब इसे 16 कोचों के साथ संचालित किया जाएगा। इससे अधिक संख्या में यात्री इस आधुनिक और तेज गति की ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

यह परिवर्तन दिल्ली से 10 जुलाई और अमृतसर से 12 जुलाई से प्रभावी होगा। नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली 22487 वंदे भारत नई दिल्ली से दोपहर 3.15 पर चलती है और शाम 7.24 पर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है जबकि अमृतसर में रा 8.45 पर पहुंचने का टाइम है। अमृतसर से वंदे भारत एक्सप्रैस 22488 सुबह 8.20 पर चलती है और 9.28 पर जालंधर कैंट पहुंची है जबकि दोपहर 1.50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचाती है। इसके अलावा यह ट्रेन ब्यास, लुधियाना, अंबाला कैंट स्टेशन पर रुकती है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को वंदे भारत में सीट की उपलब्धता में आसान, बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ट्रेन का समय इस हिसाब से रखा गया है कि यात्री दिनभर अपने जरूरी काम निपटाकर शाम को लौट सकते हैं, जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है। अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है जिसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जी.पी.एस. आधारित सूचना प्रणाली, आरामदायक सीटें, तेज रफ्तार और बेहतर सफाई की सुविधा शामिल है। इसके साथ ही बढ़ी हुई कोच संरचना से त्यौहारों और छुट्टियों के मौसम में भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी और वेटिंग लिस्ट कम होगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!