Edited By Mohit,Updated: 27 Jun, 2020 05:28 PM

जालंधर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार दोपहर.................
जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार दोपहर 12 मामले सामने आने के बाद अब फिर जिले में कोरोना महामारी के 7 पॉजीटिव मामले मिले हैं। इसके साथ ही अब जालंधर में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर 697 हो गई है। आपको बता दें कि 7 नए मामलों में 2 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं।
पॉजीटिव रोगियों में से एक 38 वर्षीय महिला निवासी राम नगर, 46 वर्षीय पुरुष निवासी राम नगर, 14 वर्षीय युवक निवासी राम नगर, 16 वर्षीय युवक निवासी नूरमहल, 37 वर्षीय महिला निवासी भार्गव कैंप, 21 वर्षीय नौजवान निवासी संतोशी नगर और 50 वर्षीय व्यक्ति निवासी मोहम्मद नगर शामिल हैं।