कोरोना वायरस:पठानकोट-जोगिन्द्र नगर सैक्शन की सभी रेलगाड़िया कीं निरस्त

Edited By swetha,Updated: 21 Mar, 2020 09:41 AM

corona virus all trains of pathankot joginder nagar section canceled

इन रेलगाडिय़ों को किया गया निरस्त

पठानकोट(आदित्य, पराशर) : सड़क यातायात के बाद कोरोना वायरस की दहशत अब रेल यातायात पर भी दिखाई देने लगी है। वीरवार देर रात डी.आर.एम. फिरोजपुर राजेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर हिमाचल की लाइफ लाइन कही जाने वाले पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल सैक्शन पर  चलने वाली 14 ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया है। 

हिमाचल सरकार ने घरेलू व विदेशी टूरिस्टों के लिए हिमाचल में एंट्री बंद कर दी है। इसी के चलते डी.सी. कांगड़ा के एडवाइजरी पत्र के बाद फिरोजपुर रेल मंडल ने हिमाचल क्वीन एक्सप्रैस सहित 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसके चलते आज शुक्रवार सुबह प्रथम चरण में जाने वाली रेलगाड़ी न चलने पर विभिन्न राज्यों से पठानकोट पहुंच कर हिमाचल प्रदेश जाने वाले एवं घरेलू यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें सात गुणा अधिक किराया खर्च करके अपने गंतव्य की तरफ रवाना होना पड़ा।

इन रेलगाडियों को किया गया निरस्त

  •   पठानकोट से जोगिन्द्रनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रैस रेलगाड़ी संख्या नं. 52471
  •   पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52475
  •  पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52473
  •  पठानकोट से बैजनाथ-पपरोला जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52465
  •  पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52467
  •  पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52469 को रद्द कर दिया। 
  •  पठानकोट से ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52461 
  •  डाऊन की ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से पठानकोट आने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52462
  •  जोगिन्द्रनगर-पठानकोट के बीच चलने वाली एक्सप्रैस रेलगाड़ी संख्या नं.- 52472
  •   पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52474
  •  पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52476
  •  बैजनाथ पपरोला-पठानकोट के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.-52464
  •   पैसेंजर रेलगाड़ी संख्या नं.- 52466
  •   रेलगाड़ी संख्या नं.- 52470 
  •   ट्रेन संख्या 22705 तिरुपति जम्मू-तवी 24 से 31 मार्च तक रद्द।
  •   ट्रेन संख्या 22706 जम्मू-तवी-तिरुपति 27 मार्च से 3 अप्रैल तक रद्द।

बैजनाथ में फंसी रेलगाड़ी को वापस लाया गया खाली

कोरोना वायरस के चलते फिरोजरपुर रेल मंडल द्वारा देर रात्रि आदेश जारी करके जहां सभी रेलगाडिय़ों के संचालन को ब्रेक लगा दी गई, वहीं बैजनाथ-पपरोला से पठानकोट आने वाली फंसी रेलगाड़ी व रेलवे विभाग द्वारा आज सायं के दौरान खाली वापस लाया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!