Edited By Tania pathak,Updated: 26 Mar, 2021 05:47 PM

कोरोना वायरस अमृतसर में अपना भयानक रूप धारण कर रहा है।
अमृतसर (दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस के मामले तेजी से अमृतसर में बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी जिले में 304 पॉजिटिव के सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ आज जो पॉजिटिव मामले आए हैं उनमें जिला लोक संपर्क अधिकारी भी शामिल है। इसके अलावा 3 टीचर पॉजिटिव आए हैं।लोगों ने यदि नियमों की पालना न किया तो आने वाले दिनों में आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ अमृतसर में जिला मजिस्ट्रेट ने जारी आदेशों में कहा कि 27 मार्च से हर शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गंवाने वालों की स्मृति में एक घंटे का मौन रखा जाएगा तथा इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी।
कोरोना वायरस अमृतसर में अपना भयानक रूप धारण कर रहा है। प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं तथा कोरोना से होने वाले मरीजों की मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों की लापरवाही इस महामारी को एक बार फिर भयंकर रूप धारण करने का न्योता दे सकती है, जोकि चिंता का विषय है।