Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jan, 2022 06:46 PM

जिला फिरोजपुर में आज फिर से बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। फिरोजपुर में 76 और नए कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है, जबकि आज कोई भी रिकवरी नहीं हुई। जिले में कई बड़े अधिकारी भी कोरोनाग्रस्त हो गए हैं और आज भी स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर के एक बड़े अधिकारी...
फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में आज फिर से बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। फिरोजपुर में 76 और नए कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है, जबकि आज कोई भी रिकवरी नहीं हुई। जिले में कई बड़े अधिकारी भी कोरोनाग्रस्त हो गए हैं और आज भी स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर के एक बड़े अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 199 तक पहुंच गई है और जिले में इस वायरस से अब तक 504 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 14683 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें से 13980 ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर के अधिकारियों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनकर रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और अपने हाथ बार-बार साबुन के साथ धोते रहने की सलाह दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here