Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 11:03 PM

जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जो सभी शहरी क्षेत्रों के निवासी हैं।
लुधियाना (सहगल) : जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इन मरीजों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जो सभी शहरी क्षेत्रों के निवासी हैं। इस नए उभार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना के कुल 101 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि ताजा मामलों के आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इनमें से 8 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि अन्य तीन मरीजों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और सभी को आवश्यक सलाह दी जा रही है। संक्रमित मरीजों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी जैसी लक्षण महसूस हो रहे हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और जांच करवाएं।