Lockdown का डर: मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठा रहे निजी बस चालक, वसूल रहे मनमाना किराया

Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2021 02:47 PM

coroanvirus lock down thousands of people started migrating

देश के अन्य हिस्सों की ही तरह कोरोना के खौफ व कर्फ्यू के बीच काम नहीं मिलने की वजह से परेशान

जालंधरः देश के अन्य हिस्सों की ही तरह कोरोना के खौफ व कर्फ्यू के बीच काम नहीं मिलने की वजह से परेशान पंजाब में रह रहे बिहार व यू.पी.के मजदूरों का पलायन एक बार फिर से तेज हो गया है। कुछ ऐसा ही नजारा जालंधर के रामा मंडी में देर रात  देखने को मिला, जहां कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए करीब 150 मजदूर एक बस में जबरन बिठाए गए थे।  इनमें से कुछ मजदूर गुरदासपुर व होशियारपुर तो बाकी जालंधर से चढ़ाए गए थे।

 

इसी बीच जालंधर से लुधियाना की तरफ पैदल जा रहे एक मजदूर ने बताया कि बस चालक ने बिहार जाने के लिए उनसे 2250 रुपए वसूले। पहले कहा कि एक सीट पर 4 लोग बैठेंगे लेकिन 6 को बिठा दिया गया। जब विरोध किया तो थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं  पैसे लेने के बावजूद टिकट तक नहीं दी गई।  फिर उन्हें जालंधर में उतार दिया गया तो उनके पैसे भी नहीं लौटाए गए। 

वहीं टैक्सी यूनियन के विरोध के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया तो मजदूर सिर पर सामान लादकर पैदल ही बिहार की तरफ चल पड़े। पुलिस ने इस मामले में थाना कैंट में हरियाणा के बस ड्राइवर के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन पर केस दर्ज कर लिया है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!