Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2025 04:27 PM

पंजाब में डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जितने वाला परिवार डर के साए में है।
पंजाब डेस्क: पंजाब में डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जितने वाला परिवार डर के साए में है। जहां 200 रुपए में डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी निकलने से परिवार में खुशी का माहौल था वहीं पूरा परिवार इस समय डरा हुआ है। दरअसल, अब लॉटरी विजेता भी गैंगस्टरों के निशाने पर आ गए है। मिली जानकारी के अनुसार जैसे किसी आम गरीब व्यक्ति की लॉटरी निकलती है तो उन्हें गैंगस्टरों के फोन आने शुरू हो जाते हैं। फरदीकोट का ये परिवार भी इस बात से डरा हुआ है कहीं उन्हें ऐसे कोई फोन न आ जाए।
परिवार तो इतना डर गया है कि वह अपने घर भी नहीं जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में लॉटरी के 11 करोड़ रुपए जीतने वाले जयपुर के सब्जी वाले को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, गैंगस्टर उसे फोन करके फिरौती की मांग कर रहे हैं। सब्जी विक्रेता डर कहीं बाहर भी नहीं जा रहा है। उसका कहना है कि, वह चंडीगढ़ के कार्यालय में अपनी जानकारी भी नहीं देने जा रहा है।
इस बात का जब फरीदकोट से लॉटरी के डेढ़ करोड़ रुपए जीतने वाले पति-पत्नी को पता चला तो वहीं घर जाने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जमींदार के घर पर रहेंगे। परिवार का कहना है कि, चंडीगढ़ कार्यालय में जब गए तो उन्हें वहां से पता चला कि लॉटरी निकलने वालों को धमकियां मिल रही हैं। ये सुनकर ही उन्हें डर लग रहा है कि कहीं उन्हें किसी गैंगस्टर का फोन न आ जाए
आपको बता दें कि जयपुर के सब्जी विक्रेता अमित कुमार ने 11 करोड़ रुपए का दिवाली बम्पर जीता था। इसके लिए वह एक महीने पहले चंडीगढ़ में पंजाब स्टेट लॉटरीज आफिस में अपनी लॉटरी का कलेम देने के लिए पहुंचे थे। अमित कुमार ने लॉटरी का टिकट बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास अपने दोस्त से खरीदा था। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें पता चला कि वह करोड़पति बन गए हैं। इसी बीच अमित कुमार को धमकी भरे फोन आने लगे। गैंगस्टर फिरौती की मांग करने लगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here