Edited By Urmila,Updated: 10 Dec, 2025 01:32 PM

जालंधर में ट्रैफिक चालानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन आज एक नया मामला चर्चा में है।
जालंधर (कशिश) : जालंधर में ट्रैफिक चालानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन आज एक नया मामला चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक काला का बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर चालान किया गया। इसी बीच चालक काला ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम तरसेम सिंह ने उसके साथ मारपीट की। आरोप लगते ही माहौल गर्मा गया और आम आदमी पार्टी के कौंसलर आयूब खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और चालक पक्ष से बातचीत की।
वहीं, ट्रैफिक मुलाजिम तरसेम सिंह ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है, “मैंने किसी से मारपीट नहीं की। अगर मुझ पर कोई सबूत है तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए। लेकिन यदि आरोप गलत साबित होते हैं, तो उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए जो इस ऑटो चालक के समर्थन में बिना वजह आए हैं।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here