कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवार घोषित किए, पढ़े किसे दी टिकट

Edited By Vaneet,Updated: 23 Sep, 2019 06:26 PM

congress released list of candidates for punjab by election

पंजाब की 4 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है....

जालंधर: कांग्रेस ने पंजाब में विधानसभा की चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन उम्मीदवारों की सूची को स्वीकृति प्रदान की। कांग्रेस ने फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धालीवाल, मुकेरियां से इंदु बाला, दाखा से संदीप सिंह संधू और जलालाबाद से रविंदर आंवला को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि पंजाब की चार सीटों के लिए चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को विधानसभा उपचुनाव करवाने की घोषणा की गई थी। उक्त चुनावों के लिए 21 सितम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी जो 30 सितम्बर तक चलेगी। 1 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन अक्तूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। 21 अक्तूबर को मतदान होगा तथा 24 अक्तूबर को मतगणना होगी तथा परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

PunjabKesari

जलालाबाद विधानसभा सीट से विधायक रहे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और फगवाड़ा विधानसभा से विधायक सोम प्रकाश के हाल के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर संसद में पहुंचने, दाखा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक एच.एस. फुलका के इस्तीफा देने और मुकेरियां सीट से विधायक रजनीश कुमार पब्बी की हाल ही में मृत्यु होने के कारण ये सीटें रिक्त हुई हैं।वर्ष 2017 के चुनावों में जलालाबाद सीट शिअद, फगवाड़ा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), दाखा सीट आप तथा मुकेरियां सीट कांग्रेस ने जीती थी। इनमें से जलालाबाद और फगवाड़ा सीटें अकाली-भाजपा गठबंधन के पास थी। ऐसे में राज्य में इन सीटों पर उपचुनाव रोचक रहने वाला है क्योंकि चारों ही दल इनमें से अपनी सीटें बरकरार रखने के साथ ही अन्य दलों से सीटें छीनने का प्रयास करेंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!