Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2020 05:19 PM

धनौला के पूर्व फौजी की तरफ से घरेलू क्लेश के चलते खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है।
धनौला: धनौला के पूर्व फौजी की तरफ से घरेलू क्लेश के चलते खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व फ़ौजी हरप्रीत सिंह (40) ने मीडिया को बताया कि उसे परिजनों की तरफ से कथित तौर पर तंग परेशान किया जा रहा था, इस बाबत उसने कई बार थाने में शिकायत दी लेकिन उसे इंसाफ़ देने की बजाए जलील किया गया।
आख़िर आज तंग -परेशान होकर उसने खुद को आग लगा ली, जिस कारण पूरा शरीर झुलस गया। उसने बताया कि यह उसका दूसरा विवाह था लेकिन मुझे घर से निकाल दिया गया था। आज भी जब घर पहुंचा तो क्लेश शुरू कर दिया जिस कारण दुखी होकर मैंने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहीं इस घटना संबंधित फौजी हरप्रीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर और पुत्र ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उल्टा यह हमें आए दिन तंग -परेशान करता था । उधर, थाना एस.एच ओ. धनौला ने कहा कि पीड़ित फौजी के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। एस.एम. ओ. डा. सतवंत सिंह औजला ने कहा कि आग से झुलसने वाले हरप्रीत सिंह को प्राथमिक सहायता देने के बाद बरनाला रैफर किया जा रहा।