Edited By Vatika,Updated: 28 Jun, 2021 06:20 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से उन सभी खबरों को सिरे से नकारा है
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से उन सभी खबरों को सिरे से नकारा है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में पंजाब भवन में प्रैस कांफ्रैंस करने की मंज़ूरी पंजाब मुख्यमंत्री दफ़्तर की तरफ से नहीं दी गई।
इस बारे कैप्टन अमरेंद्र सिंह का कहना है कि यह पूरी तरह सच नहीं है। यदि हम कुछ दिन पहले केजरीवाल को रैली करने की इजाज़त दे सकते हैं तो फिर हम उन्हें प्रैस कांफ्रैंस करने से क्यों रोकांगे। यदि केजरीवाल चाहते हैं तो मुझे उनके लिए दोपहर के खाने का प्रबंध करने में ख़ुशी होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ़ नाटक करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल 29 तारीख़ को चंडीगढ़ आ रहे हैं। यहां उनका पंजाब भवन में प्रैस कांफ्रैंस को संबोधन करने का समारोह है लेकिन इस दौरान खबरें आ रही थीं कि पंजाब के मुख्यमंत्री दफ़्तर की तरफ से उन्हें प्रैस कांफ्रैंस करन की इजाज़त नहीं दी गई है, जिसके बाद कैप्टन की तरफ से इन सभी खबरें का खंडन किया गया है।