Edited By Kamini,Updated: 22 Oct, 2024 07:09 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद CM Mann ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि राइस मिलर्स और आढ़तियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उनकी सभी मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं। फिर चाहे ट्रांसपोटेशन हो या मुआवजा। शैलर मालिकों की पंजाब से जुड़ी सभी मांगें मान ली गई हैं। CM Mann ने कहा कि शैलर मालिक कल दिल्ली आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब केंद्रीय पूल में सबसे अधिक योगदान दे रहा है। पिछले साल का 180 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 120 लाख मीट्रिक टन धान पड़ा हुआ है, जिससे राइस मिलर्स का भरोसा टूटा हुआ है। जो लोग कहते हैं कि पिछला अनाज नहीं उठा तो इस बार कहां से उठेगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों, आढ़तियों और चावल मिल मालिकों के साथ है। केंद्र सरकार को पिछली प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए ताकि पिछला अनाज हटाकर जगह खाली हो जाए और अन्य अनाज का भंडारण किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here