तहसीलों में अब अधिकारियों की नहीं चलेगी मनमानी, मान सरकार ने उठाया एक और अहम कदम

Edited By Urmila,Updated: 07 May, 2025 12:32 PM

cm bhagwant mann government

पंजाब के तहसीलों में स्थित कार्यालयों में राजस्व अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान तहसीलों में लगातार सुधारों को लेकर कदम उठा रहे हैं।

जालंधर (धवन): पंजाब के तहसीलों में स्थित कार्यालयों में राजस्व अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान तहसीलों में लगातार सुधारों को लेकर कदम उठा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रारों की हाजिरी एम. सेवा ऐप के द्वारा लगेगी। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से शाम तक तहसीलदार व नायब तहसीलदार की हाजिरी को यकीनी बनाया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा डिप्टी कमिश्ररों को तहसील कार्यालयों में अधिकारियों की हाजिरी को यकीनी बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। खाली स्टेशनों के ऊपर वैकल्पिक प्रबंध करने के लिए भी कहा गया है ताकि रजिस्ट्रेशन का कोई भी कार्य प्रभावित न हो.

पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आज राज्य के सभी डिप्टी कमिश्ररों को एक पत्र नं. 1/12/2025-एसटी-1/5854 जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि सरकार के ध्यान में आया है कि कई बार तहसीलों व उप तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार उपलब्ध नहीं होते जिससे आम जनता को रजिस्ट्रेशन करवाने में मुश्किलों का सामन करना पड़ता है।

पत्र में यह भी लिखा है कि सरकार के ध्यान में आया है कि जहां कहीं तहसीलदार या नायब तहसीलदार तैनात नहीं हैं वहां रजिस्ट्री का काम किसी निकट की तहसील, उप-तहसील में तहसीलदार या नायब तहसीलदारों को दिया जाता है। अतिरिक्त चार्ज वाले तहसीलदार/नायब तहसीलदार की दोनों स्थानो पर उपलब्धता बहुत कम हो जाती है। पत्र में डिप्टी कमिश्ररों से कहा गाय है कि जहां भी तहसील या उप-तहसील में राजस्व अधिकारी नहीं है वहां रजिस्ट्रेशन का काम पैरा-2 में दर्शाए कानूनगो तथा सीनियर असिस्टैंट को दिया जाए। पत्र में यह भी लिखा है कि तहसीलों व सब तहसीलों में राजस्व अधिकारी सुबह 9 बजे से लेकर शाम तक उपलब्ध हों।

सरकार द्वारा यह भी फैसला लिया गया है कि तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व सब-रजिस्ट्रारों की हाजिरी एम सेवा ऐप के द्वारा शुरू की जाए। सभी तहसीलों/उप-तहसीलों के दफ्तरों की लोकेशन के जी.पी.एस. को-आर्डीनेट्स तुरन्त चंडीगढ़ में कार्यालय को भेजे जाएं ताकि तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों व सब-रजिस्ट्रारों की हाजिरीा एम. सेवा ऐप से शुरू की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Inspection at 8pm local time

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!