Edited By Kalash,Updated: 12 Feb, 2025 04:26 PM
![civil hospital hooliganism](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_26_072968925civilhospitalhooliganis-ll.jpg)
पंजाब में आए दिन गैंगवार और शरारती तत्वों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है।
पठानकोट : पंजाब में आए दिन गैंगवार और शरारती तत्वों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला पठानकोट में देखने को मिला जहां सिविल अस्पताल जंग का मैदान बन गया।
दरअसल सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आए एक युवक पर दूसरे पक्ष द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_09_115115677civil-hospital-hooliganism-1.jpg)
इसके बाद सिविल अस्पताल के दरवाजों के शीशे तक तोड़ दिए गए। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_10_209066302civil-hospital-hooliganism-2.jpg)
इस मामले की सिविल अस्पताल द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_09_352466653civil-hospital-hooliganism-3.jpg)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here