Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2025 04:52 PM

वहीं अब इस अस्पताल में मेजर सर्जरी के लिए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर शुरू हो
गुरदासपुर (हरमन): लंबे समय से खंडहर बने गुरदासपुर के पुराने सिविल अस्पताल में अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की शुरुआत के बाद जहां विभिन्न डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी थीं, वहीं अब इस अस्पताल में मेजर सर्जरी के लिए आधुनिक ऑपरेशन थियेटर शुरू हो जाने के चलते पिछले 10 दिनों में ही यहां 10 गंभीर बीमारियों और डिलीवरी केसों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
इस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के चलते पिछले कुछ ही दिनों में आने वाले मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। खासतौर पर जब से इस अस्पताल में डिलीवरी मामलों और बच्चों के इलाज के विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित अन्य सर्जनों की नियुक्ति कर ऑपरेशन थियेटर को शुरू किया गया है, तो मुफ़्त और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के कारण शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि इस इमारत में पहले सिविल अस्पताल चलता था, जिसे शहर के बाहरी क्षेत्र बाबरी में शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद यह पुरानी इमारत लंबे समय तक बंद पड़ी रही और खंडहर में तब्दील होती जा रही थी। लेकिन पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहेड़ ने अपने किए वादे के अनुसार इस अस्पताल को दोबारा चालू करवाने के लिए कार्यवाही शुरू की। इसके बाद इस इमारत में कम्युनिटी अर्बन हेल्थ सेंटर की शुरुआत की गई।लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रमन बहल ने सरकार से 2 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि मंजूर करवाई, जिसके जरिये इस अस्पताल की इमारत का कायाकल्प किया गया।