छठ पूजा स्पेशल: Punjab से चलेंगी स्पेशल 11 जोड़ी Train, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Kamini,Updated: 22 Oct, 2025 11:46 AM

chhath puja special trains from punjab

छठ महापर्व को लेकर पंजाब से अपने घरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

पंजाब डेस्क : छठ महापर्व को लेकर पंजाब से अपने घरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 11 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें कुल 64 फेरे लगाएंगी, ताकि त्योहार के दौरान घर लौटने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।

रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और यात्रियों के लिए सूचना व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, छठ पर्व के दौरान सबसे अधिक भीड़ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें। साथ ही, ट्रेनों का पूरा शेड्यूल रेलवे की वेबसाइट और स्टेशनों पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

अमृतसर से चलने वाली विशेष ट्रेनें :

  • 05050 अमृतसर–छपरा स्पेशल: हर शनिवार, प्रस्थान 17:45 बजे और आगमन 23:55 बजे।
  • 04608 अमृतसर–छपरा स्पेशल: हर रविवार, 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक, प्रस्थान 09:40 बजे, आगमन 09:00 बजे।
  • 05735 अमृतसर–कटिहार स्पेशल: हर शुक्रवार, 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक, प्रस्थान 13:25 बजे, आगमन 23:45 बजे।
  • 05733 अमृतसर–किशनगंज स्पेशल: हर शनिवार, 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, प्रस्थान 04:25 बजे, आगमन 17:30 बजे।
  • 05006 अमृतसर–बढ़नी स्पेशल: हर वीरवार, 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक, प्रस्थान 12:45 बजे, आगमन 08:15 बजे।

लुधियाना से चलने वाली विशेष ट्रेनें:

  • 09098 लुधियाना–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल: हर मंगलवार, 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक, प्रस्थान 04:00 बजे, आगमन 10:20 बजे।
  • 04656 लुधियाना–सुपौल स्पेशल: 22, 23 और 24 अक्टूबर को (बुधवार, वीरवार, शुक्रवार), प्रस्थान 11:30 बजे, आगमन 21:00 बजे।
  • 04658 लुधियाना–कटिहार स्पेशल: 22 अक्टूबर (बुधवार), प्रस्थान 23:35 बजे, आगमन 12:00 बजे।
  • 04660 लुधियाना–कटिहार स्पेशल: 23 अक्टूबर (गुरुवार), प्रस्थान 16:50 बजे, आगमन 03:30 बजे।
  • 04664 लुधियाना–पुणा स्पेशल: 24 अक्टूबर (शुक्रवार), प्रस्थान 20:20 बजे, आगमन 22:40 बजे।

फिरोजपुर से चलने वाली विशेष ट्रेन:

  • 04602 फिरोजपुर छावनी–पुणा स्पेशल: हर बुधवार, 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक, प्रस्थान 15:10 बजे, आगमन 18:00 बजे।

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था:

इसके साथ ही जालंधर, लुधियाना और फिरोजपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है, ताकि ट्रेनों के संचालन और यात्रियों की आवाजाही पर लगातार निगरानी रखी जा सके। RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राज्य रेलवे पुलिस) की अतिरिक्त टीमें भी स्टेशनों पर तैनात की गई हैं। प्लेटफॉर्म, सीढ़ियों और प्रवेश द्वारों पर यात्रियों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लुधियाना और ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर 8,000 वर्गफीट के अस्थायी वेटिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को बैठने और ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रेलवे स्काउट्स को भी ड्यूटी पर लगाया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें, नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।

छठ पूजा पर घर लौटने वालों की भारी भीड़ के चलते रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) स्थापित की हैं। लुधियाना और ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर 26 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इसके अलावा, 23 से 25 अक्टूबर तक लुधियाना स्टेशन पर पास लेनदेन पर भी रोक रहेगी, ताकि अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके।

यात्रियों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को सक्रिय रखा गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अग्रिम में टिकट बुक करें और यात्रा के दौरान सुरक्षा व अनुशासन का पालन करें। इसी के साथ ही रेल अधिकारियों ने यात्रियों से खास अपील की है कि जल्दी जाने के चक्कर में न रहें, स्टेशन और ट्रेनों में धक्का मुक्की से बचें। रेलवे विभाग ने ट्रेनों की व्यवस्था की है। विभाग ने ये भी कहा कि, ट्रेन में सफर करते समय अपने साथ पटाखें आतिशबाजी आदि न लेकर  जाएं और सफर के दौरान साफ सफाई का खास ख्याल रखें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!