Edited By Urmila,Updated: 02 May, 2025 11:48 AM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस द्वारा चौकसी को लगातार बढ़ाया जा रहा है और सार्वजनिक स्थलों पर रूटीन में चैकिंग की जा रही है।
जालंधर (पुनीत): पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस द्वारा चौकसी को लगातार बढ़ाया जा रहा है और सार्वजनिक स्थलों पर रूटीन में चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके जिला पुलिस के अलावा जी.आर.पी. व आर.पी.एफ की टीमें मौजूद रही।
इस मौके ए.सी.पी. नोर्थ आतिश भाटिया, जी.आर.पी. थाने के एस.एच.ओ. अशोक कुमार व थाना 3 की पुलिस मौजूद रही। डॉग स्कवायड के साथ स्टेशन पर 2 घंटे चले सर्च अभियान के दौरान विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच की गई व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है। वहीं, स्टेशन के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों के सामान को भी जांचा गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस मौके एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने कहा कि स्टॉफ को निगरानी बढ़ाने की सख्त हिदायतें दी गई है। इस मौके एस.एस.आई. हीरा सिंह सहित जी.आर.पी. का स्टॉफ व जिला पुलिस का स्टॉफ मौजूद रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here