Edited By Radhika Salwan,Updated: 16 Aug, 2024 07:39 PM
जालंधर के नामी होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
पंजाब डेस्क: जालंधर में बस्ती बावा खेल इलाके में स्थित एक नामी होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत नगर निगम कमिश्नर, स्थानीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री दफ्तर में की गई है।
जानकारी के अनुसार होटल मालिक के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि जो जगह पार्किंग के लिए छोड़ी गई थी, वहां पर चौपाटी लगवा दी गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा का कहना है कि उन्होंने हाई कोर्ट में भी केस किया है, जिसकी वजह से होटल सील भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि मालिक को पहले भी बहुत बार नगर निगम ने नोटिस भेजा है, लेकिन नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बता दें कि होटल में पार्किंग की सुविधा नहीं थी, जिसके बाद साथ के खाली प्लॉट को पार्किंग के लिए बनाया गया। नगर निगम द्वारा कमर्शियल एक्टिविटि को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, फिर भी पार्किंग की जगह चौपाटी खोली गई है।